
उत्तराखंड में किसी का जबरन धर्म परिवर्तन कराना पड़ सकता है भारी।
Friday, September 10, 2021
Edit
उत्तराखंड में बढ़ती हुई लव जिहाद और धर्मांतरण से संबंधित घटनाओं के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया के सामने आकर यह बयान दिया कि वे जल्द ही उत्तराखंड में धर्मांतरण से संबंधित कानूनों को बहुत ज्यादा मजबूत कर देंगे। जिसके चलते यदि कोई इंसान किसी को जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी तथा उत्तराखंड में पहले से ही "उत्तराखंड फ्रीडम आफ रिलिजन एक्ट 2018" पहले से ही लागू है जिसके अनुसार यह एक नॉन बेलेबल ऑफेंस है और इसमें 5 साल तक की सजा हो सकती है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हम इन कानूनों को और भी ज्यादा कठोर बनाने वाले हैं।