वर्ष 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार : कर्नल अजीत कोठियाल
Tuesday, August 17, 2021
Edit
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार के चेहरे को सामने रख दिया है। मुख्यमंत्री पद के लिए आम आदमी पार्टी उम्मीदवार ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कर्नल अजीत कोठियाल को चुना है। कर्नल अजीत कोठियाल को उत्तराखंड में उत्तराखंड के युवाओं के मध्य बहुत पसंद किया जाता है ।
कर्नल अजय कोठियाल का कहना है कि जब देश के नेता देश को लूट रहे थे तब मैं देश की सीमा पर देश की रक्षा कर रहा था ।
उन्होंने उत्तराखंड से युवाओं को रोजगार दिलाने, विकास और उत्तराखंड को देश ही नहीं अपितु दुनिया के स्प्रिचुअल कैपिटल के तौर पर विकसित करने का वादा किया है।